तेल लेने गया प्यार आज से
रंगीन रखूंगा विचार आज से 
खूब करूंगा अब दबकर आशिकी 
नही डर किसी का यार आज से 
सुना है हीरोइन के फोटो छपते है 
देखा करूंगा अखबार आज से 
हसीनो के लिए धड़केगा दिल
बनूंगा पक्का दिलदार आज से 
इश्कबाजी अब नगद बेचैन 
कर दी है बंद उधार आज से