तेरे अहसान में इतना बड़ा दम है
मैं काटकर जुबां दे दूं तो भी कम है
वरना तो शक होता था अपने आप पर
तुझे पाया तो लगा मेरे अच्छे कर्म है
... क्यूं नही होगा तेरा रोजाना दीदार
जान सोच सोच कर मेरी आँखे नम है
देखना मैं भी साथ दूंगा और किस्मत भी
तेरे साथ बुरा होगा यह मन का भ्रम है
अपना तो गणित यही कहता है बेचैन
करोड़ो में तुम जैसे कुछेक ही सनम है
No comments:
Post a Comment