Friends
Tuesday, 2 October 2012
खामोश रहकर जियादा बकवास ना करो
मेरी अच्छी भली छुट्टी का नाश ना करो
खामोश रहकर जियादा बकवास ना करो
चुपचाप लौट आओ अच्छे बच्चों की तरह
मुझको गुस्सा दिलाने का प्रयास ना करो
तैश में रहने से रंग काला पड़ जाता है
मुह फुलाने का इतना अभ्यास ना करो
गलतफहमी पत्थर में जान फूंक देती है
चुगलखोरो पर झटके में विश्वास ना करो
उम्र भर मल मुझे दर्दे अहसास पर बेचैन
झंडूबाम ही रहने दो च्वनप्राश ना करो
खामोश रहकर जियादा बकवास ना करो
चुपचाप लौट आओ अच्छे बच्चों की तरह
मुझको गुस्सा दिलाने का प्रयास ना करो
तैश में रहने से रंग काला पड़ जाता है
मुह फुलाने का इतना अभ्यास ना करो
गलतफहमी पत्थर में जान फूंक देती है
चुगलखोरो पर झटके में विश्वास ना करो
उम्र भर मल मुझे दर्दे अहसास पर बेचैन
झंडूबाम ही रहने दो च्वनप्राश ना करो
Subscribe to:
Posts (Atom)