कितना ही तलाश करना नजर नही आऊंगा
तुम्हारी जिंदगी से जब मैं दूर चला जाऊंगा
फिर वही करना जो तुम्हारे दिल ने सोचा है
तुम्हारी हरकतों पर कौन सा टोकने आऊंगा
बेशक से बहाना आंसू मेरी बातें याद करके
कौन सा मैं पिंघल कर उनको पोंछने आऊंगा
मैं हिन्दू हूँ जान मेरी तो कब्र भी ना बनेगी
तुम देख लेना राख के ढेर में बदल जाऊंगा
जाओ ये भी वादा रहा तेरे बेचैन का तुमसे
क्यूं आई मौत राज अपने साथ ले जाऊंगा
तुम्हारी जिंदगी से जब मैं दूर चला जाऊंगा
फिर वही करना जो तुम्हारे दिल ने सोचा है
तुम्हारी हरकतों पर कौन सा टोकने आऊंगा
बेशक से बहाना आंसू मेरी बातें याद करके
कौन सा मैं पिंघल कर उनको पोंछने आऊंगा
मैं हिन्दू हूँ जान मेरी तो कब्र भी ना बनेगी
तुम देख लेना राख के ढेर में बदल जाऊंगा
जाओ ये भी वादा रहा तेरे बेचैन का तुमसे
क्यूं आई मौत राज अपने साथ ले जाऊंगा
No comments:
Post a Comment