इश्क बेशक चाहे तुझे अपना ख़ास समझकर
हुश्न तू खा जा गरीब को एक ग्रास समझकर
मिसाल ऐसी पैदा कर रूह कांप उठे सबकी
लोग ठोकर पे रखे प्यार को बकवास समझकर
आखिर क्यूं छिडक जाता है वही नमक जख्मो पर
दर्द साँझा करते है जिससे गम शनास समझकर
इसलिए नही करता कोई मुफलिस की पैरवी
साला जीता है जिंदगी को बनवास समझकर
उसकी फुरसत के पलों का खेल था बेचैन
सीने से लगाया था जिसको अहसास समझकर
हुश्न तू खा जा गरीब को एक ग्रास समझकर
मिसाल ऐसी पैदा कर रूह कांप उठे सबकी
लोग ठोकर पे रखे प्यार को बकवास समझकर
आखिर क्यूं छिडक जाता है वही नमक जख्मो पर
दर्द साँझा करते है जिससे गम शनास समझकर
इसलिए नही करता कोई मुफलिस की पैरवी
साला जीता है जिंदगी को बनवास समझकर
उसकी फुरसत के पलों का खेल था बेचैन
सीने से लगाया था जिसको अहसास समझकर
No comments:
Post a Comment