Friends

Friday, 19 August 2011

अब जो कहते है ये जंग नही वे उल्लू के पट्ठे है



आज जो अन्ना के संग नही है वे उल्लू के पट्ठे है
जिनमे देशभक्ति का रंग नही वे उल्लू के पट्ठे है
भ्रसटाचार नही मिट सकता सोचने वालों सुन लो
जो इस बदलाव से दंग नही वे उल्लू के पट्ठे है
दुनिया भर में धूम मची है अन्ना जी के नाम की
सुन फड़का जिनका अंग नही वे उल्लू के पट्ठे है
रिस्पतखोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर
जिसके भी मन में उंमग नही वे उल्लू के पट्ठे है
यह सौ फीसदी आज़ादी की दूसरी लड़ाई है बेचैन
अब जो कहते है ये जंग नही वे उल्लू के पट्ठे है

No comments: