गर तेरी आँख का इशारा हो जाए
इस गरीब का भी गुज़ारा हो जाए
ना करूं जिस पल तेरा शुक्रिया जिंदगी
मेरा सांसों से ही किनारा हो जाए
आजमाकर तो देख यह जादू भी होगा
बस सोचते ही कोई तुम्हारा हो जाए
नदियाँ गर अपनी जिद पर उतर आयें
क्या मजाल समन्दर खारा हो जाये
वो चाहेगा तो हो सकता है बेचैन
तू भी उसे सबसे प्यारा हो जाए
इस गरीब का भी गुज़ारा हो जाए
ना करूं जिस पल तेरा शुक्रिया जिंदगी
मेरा सांसों से ही किनारा हो जाए
आजमाकर तो देख यह जादू भी होगा
बस सोचते ही कोई तुम्हारा हो जाए
नदियाँ गर अपनी जिद पर उतर आयें
क्या मजाल समन्दर खारा हो जाये
वो चाहेगा तो हो सकता है बेचैन
तू भी उसे सबसे प्यारा हो जाए
No comments:
Post a Comment