रिश्तों में जब हुशयारी टाँगे अडाती है
सबसे पहले भरोसे की नींव हिलाती है
भूखे के दिन फिर सकते है झूठे के नही
मुझको आज भी माँ की बात याद आती है
कोई फरेब खाकर जोर का ठहाका लगा दे
किस शख्स की बता इतनी बड़ी छाती है
कसमों के जंगल में जो ले जाते है अक्सर
बिन हड्डी की जीभ उनका काम चलाती है
हर बात बता देते है महबूब को जो लोग
उन्ही को महोब्बत नानी याद दिलाती है
नुकसान का टोटल उसी से पूछ बेचैन
जिस किसी की दौलते अहसास लुट जाती है
No comments:
Post a Comment