औकात भूलकर भी वो शरमाता नही है
अजब शख्स है वजूद से घबराता नही है
खा खाकर झूठी कसमें सेहत बना गया
रोटी पे कमबख्त कभी ललचाता नही है
मिलते ही बताता है ख्यालात बड़े- बड़े
गरीबी के दिनों का जिक्र उठाता नही है
खबरों में उसने होने का यूं जिक्र किया
जैसे अखबार मेरे घर कभी आता नही है
अब समझा उसके व्यवहार की कंगाली
वो दौलत के इलावा कुछ कमाता नही है
वो तो पिछली सदी की शुरुआत थी यारों
आजकल अच्छे इन्सां खुदा बनाता नही है
सब तदबीर-ओ-तकदीर का खेल है बेचैन
जगत में कोई किसी का भी विधाता नही है
अजब शख्स है वजूद से घबराता नही है
खा खाकर झूठी कसमें सेहत बना गया
रोटी पे कमबख्त कभी ललचाता नही है
मिलते ही बताता है ख्यालात बड़े- बड़े
गरीबी के दिनों का जिक्र उठाता नही है
खबरों में उसने होने का यूं जिक्र किया
जैसे अखबार मेरे घर कभी आता नही है
अब समझा उसके व्यवहार की कंगाली
वो दौलत के इलावा कुछ कमाता नही है
वो तो पिछली सदी की शुरुआत थी यारों
आजकल अच्छे इन्सां खुदा बनाता नही है
सब तदबीर-ओ-तकदीर का खेल है बेचैन
जगत में कोई किसी का भी विधाता नही है
No comments:
Post a Comment