Friends

Sunday, 31 July 2011

हाँ मजे में जिंदगी है

दर्द है आंसू है बेबसी है
हाँ मजे में जिंदगी है
बाकि तो सब मिल गया
बस एक तेरी ही कमी है
झूठ किसलिए बोलू मैं
सच की जब बात चली है
गम की छोटी बहन है वो
नाम जिसका भी ख़ुशी है
देखना कल मस्ती लूटेगा वो
जिनके हिस्से आज बेकसी है
उम्र सिखाती है बेचैन
दुनिया कितनी मतलबी है

No comments: