जहन संग यादों का जब से युद्ध हुआ है
मन तन्हाई से बतिया कर बुद्ध हुआ है
जितना भी रोये हिज़्र में उनका नाम ले
इस रुह का कोना कोना शुद्ध हुआ है
मुमकिन नहीं फिर से मिले इस जन्म में
मुलाकात का हर रास्ता अवरूद्ध हुआ है
औकात भूल जुर्मे चाहत किया जब से
हालात तब से मुझ पे बहुत क्रुद्ध हुआ है
दिल के बदले जिसने वज़ूद दिया बेचैन
इश्क का जर्रा जर्रा उसके विरूद्ध हुआ है
मन तन्हाई से बतिया कर बुद्ध हुआ है
जितना भी रोये हिज़्र में उनका नाम ले
इस रुह का कोना कोना शुद्ध हुआ है
मुमकिन नहीं फिर से मिले इस जन्म में
मुलाकात का हर रास्ता अवरूद्ध हुआ है
औकात भूल जुर्मे चाहत किया जब से
हालात तब से मुझ पे बहुत क्रुद्ध हुआ है
दिल के बदले जिसने वज़ूद दिया बेचैन
इश्क का जर्रा जर्रा उसके विरूद्ध हुआ है
No comments:
Post a Comment